बीकानेर, 25 जुलाई (छोटीकाशी डॉट कॉम पेज)। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर सम्पूर्ण भारतीय रेलों पर 30 जुलाई तक 'सरकार जगाओ, रेल व रेल कर्मचारी बचाओ सप्ताह' चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा शनिवार को मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों की पूर्णत: अनुपालना करते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कैरिज एवं वैगन) बीकानेर के दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन कर सरकार की निजीकरण व निगमीकरण की नीतियों तथा एनपीएस का पुरजोर विरोध किया तथा कर्मचारियों से इस कार्यकम को देश हित, उद्योग हित तथा कर्मचारी हित में बताते हुए पूरा सहयोग करने की अपील की। इसी प्रकार कार्यशाला, लालगढ़ तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कैरिज व वैगन) लालगढ़ के कार्यालयों के समक्ष शाखा सचिव बाबूलाल सुथार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मंडल मंत्री हनुमानदास ने कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे इस विषय पर अपनी एकता का परिचय देते हुए इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग करें। मंडल उपाध्यक्ष सुनील शादी ने भी कर्मचारियों से इस विषय पर विस्तृत समझाईश की। कार्यक्रम में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के कार्यकारी सदस्य जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि निजीकरण दीमक की तरह रेलवे और देश को खा जाएगा, यदि अब भी हम सब एक नहीं होंगे तो वो दिन दूर नहीं, जब रेल कर्मचारी एक बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा। कार्यक्रम में अमरसिंह सिहाग, लक्ष्मण चौधरी, भादर सिंह, हरिराम तर्ड, उमाशंकर मारु, राजकुमार व्यास ने भी विचार रखे। इसी क्रम में बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़ में शाखा अध्यक्ष रोहित शर्मा, सूरतगढ़ में शाखा सचिव के.के.शर्मा के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। रंगमहल, श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, केशरीसिंहपुर, मंडी डबवाली, सादुलशहर सहित अनेक स्टेशनों पर प्रभारियों/अधिकारियों के कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का कार्य किया गया।