पुजारी परिवार ने किया भजन-ज्योति पुस्तक का विमोचन
सालासर। राजस्थान के बीकानेर संभाग के चुरू जिले के विश्व विख्यात श्री सालासर बालाजी धाम के 266वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में आध्यात्मिक गुरु डॉ नरोत्तम पुजारीजी द्वारा संग्रहित भजन-ज्योति पुस्तक का विमोचन पुजारी परिवार के वरिष्ठ सदस्यों किया गया। इस अवसर पर स्थापना दिवस के पूजन पश्चात् प्रथम प्रति बालाजी के श्रीचरणों में समर्पित की गयी। इसमें कुल मिलाकर 432 भजनों का संग्रह किया गया है, जिसमें राजस्थानी व हिन्दी दोनों भाषाओं में भजन दिये गये है। संग्रहकर्ता डॉ. नरोत्तम पुजारीजी ने बताया कि यह संग्रहमाला भक्तों द्वारा बालाजी की आस्था को भजन के रूप में पहुँचायेगी। यह पुस्तक निःशुल्क वितरित की जायेगी एवं जल्द ही मंदिर खुलते ही सभी भक्तों के लिए उपलब्ध होगी। संक्षिप्त कार्यक्रम में डॉ. ज्योति पुजारी ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती मुन्नीदेवी, नन्दू दामजी, छोटागुरु प्रीतम पुजारी, गुरुमाता डॉ.ज्योति पुजारी, अंजनेय, देव, मनोहर पुजारी, राधाकृष्ण, श्यामजी, विषवना (काबर), गणेश, सत्यनारायणजी, राजाराज, कमल पुजारीजी, गणेश दादा, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोद नन्दन पुजारीजी, प्रदीप, निकेश, वेदप्रकाश, मीक्षा, बबलू, भगवानजी ,राजु भाणजा, पवन भाणजा, पवन देरासरी, विनोद भाणजा, मांगीलाल राव व सुनील सहित परिवारजन उपस्थित रहे।