नागपंचमी पर वर्ष में एक बार खुलने वाले नागेश्वर मंदिर में हुई पूजा-अभिषेक


नागपंचमी पर वर्ष में एक बार खुलने वाले नागेश्वर मंदिर में हुई पूजा-अभिषेक


उज्जैन। विश्व विख्यात महाकाल बाबा के मंदिर में नाग पंचमी के पावन पर्व पर महाकाल बाबा के पुजारी रमन गुरुजी, दिनेश गुरुजी एवं अन्य पुजारियों ने महाकाल मंदिर स्थित श्रीनागेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना-अभिषेक विधि विधान से की। यह पूजा वर्ष में केवल एक ही दिन की जाती है। श्रीनागेश्वर बाबा का मंदिर  बहुत ही आस्था का प्रतीक माना जाता है। बताते हैं कि यहां वर्ष में कभी-कभी नाग देवता भी साक्षात  दर्शन भक्तों को देने आते हैं, यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।