गुरु पूर्णिमा पर योगी शिवसत्यनाथजी महाराज के साथ ऑनलाइन पूजा दर्शन 8 बजे से


 


यूट्यूब और फेसबुक पर आरती, पूजा, दर्शन का होगा सीधा प्रसारण


बीकानेर। स्थानीय नत्थूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ-श्री विवेकनाथजी की बगीची में इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का पर्व भक्त जनों के लिए ऑनलाइन सुविधा के साथ पूजा, दर्शन-वंदन के साथ मनाया जाएगा। मठ के अधिष्ठाता योगी श्री शिवसत्यनाथ जी महाराज के सानिध्य में रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रातः 8 बजे से विधिवत गुरु पूजन, समाधि पूजन होगा। वही मठ से जुड़े बड़ी संख्या में भक्तजन इस बार श्री नाथ जी महाराज का ऑनलाइन ही दर्शन भी कर पाएंगे। रविवार, 5 जुलाई को समस्त गुरु भक्त श्रीनाथजी महाराज को फेसबुक https://www.facebook.com/NavleshwarMath/ और यूटयूब https://www.youtube.com/user/chhotikashi/?sub_confirmation=1 पर साक्षात देख सकेंगे। विभिन्न पूजा, आरती कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रातः 10 बजे तक इसी प्रकार किया जाएगा। मठ के ट्रस्टी डीपी पचीसिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना एवं लॉकडाउन के चलते मठ में सरकारी दिशानिर्देशों की पूर्णतया पालना की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की अनुपालन व सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर गुरु पूर्णिमा के मौके पर पहुंचने वाले भक्तों से मठ आश्रम में नहीं पहुंचने की अपील की जा रही है। पचीसिया ने बताया कि भक्तों को श्रीनाथजी महाराज के दर्शन में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए इस बार देश और दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन व हाईटेक वर्चुअल व्यवस्था की गई है।