बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान में बीकानेर संभाग मुख्यालय के प्रख्यात ज्योतिषि, उत्तराखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री डॉ नन्द किशोर पुरोहित को भारत में इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी फैडरेशन (आईएएफ) यूएसए का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। इंटरनेशनल एस्ट्रोलोजी फैडरेशन फ्लोरिडा अमेरिका ने बीकानेर के विश्वविख्यात भृगु ज्योतिषाचार्य पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार पुरोहित को पिछले साल से चल रही वेबनार में उनके द्वारा किये गए अनुसंधान परक कार्यों के आधार पर ये फैसला लिया गया। पुरोहित ने कोरोना के विषय पर दुनिया के हालात व इसके बाद आने वाले आर्थिक हालातों पर विशेष उल्लेख किया था। इनके कार्यो को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोलोजी फैडरेशन के प्रेसिडेंट पेगी विलमोट बेकर व चेयरवुमन श्रीमती डोलोरेस व भारत में फेडरेशन के उपनिदेशक प्रदीप कुमार ने इस नियुक्ति का अनुमोदन किया। इस सम्बन्ध में उन्हेें ब्रांड एम्बेसडर का सर्टिफिकेट भी भेजा गया है।