देश की सीमा के रक्षक जवान ही असली हीरो, उन्हें सलाम : महेंद्र मुणोत



महेंद्र मुणोत की अध्यक्षता में मनाया कारगिल विजय दिवस, कोरोना काल में जरुरतमंदों को हर सम्भव सहयोग भी जारी


बेंगलुरु। यहां के विजय नगर स्थित मारुती मेडिकल के निदेशक, समाजसेवी एवं गौ भक्त महेंद्र मुणोत की अध्यक्षता में यहां रविवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान उन्होंने पर बताया कि देश की सीमा पर तैनात हमारी सेना का प्रत्येक जवान ही असली हीरो है, उन्ही को मेरा सलाम है, यही नहीं देश की सरहद की रक्षा के दौरान शहीद होने वाले उन वीर जांबाजों अर्थात कारगिल युद्ध मे अपने प्राणों की आहुति देने वालों को मेरा शत शत नमन एवं सलाम है। उन्होंने यह भी कहा कि 60 दिनों तक भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का जवाब देते हुए कारगिल युद्ध में 26 जुलाई के दिन ही फाइनल विजय प्राप्त की थी, यह दिन भारतीय सेना की जांबाजी के लिए हमेशा याद किया जाएगा। इस जंग में शहीद हुए वे बहादुर रणबांकुरे ही हमारे जीवन में प्रेरणादायी और असली हीरो हैं, जिन्हें हम सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अनेक जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाएं व कोरोना बचाव सामग्री किट वितरित किए। समाजसेवी सुरेश टपरावत ने बताया कि कोराना महामारी के चलते लगभग प्रतिदिन प्रमुख समाजसेवी एवं दानदाता महेंद्र मुणोत की तरफ से गरीब परिवारों को राशन सामग्री, कोरोना वॉरियर्स पुलिस कर्मियों को निःशुल्क मास्क व सेनिटाइजर, बच्चों को पौशाक एवं नाश्ते-भोजन आदि के पैकेट का वितरण कर नियमित सहयोग प्रदान किया जा रहा है।