चंचल ने किया CI धरम पूनिया को भेंट किया कोरोना वॉरियर्स का स्मृति चिन्ह


बीकानेर। (छोटीकाशी ब्यूरो)।  वैश्विक महामारी कोरोना एवं लॉक डाउन के मद्देनजर लगातार दिनरात कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया का अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि.) व केसरिया हिन्दू वाहिनी की बीकानेर जिला अध्यक्ष सुश्री चंचल जाजड़ा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। साथ ही कोरोना की गंभीरता और रोकथाम पर भी चर्चा की। अध्यक्ष जाजड़ा ने बताया कि कोरोनाकाल में सीआई पूनिया ने न केवल जांबाजी और दरियादिली से कार्य किया बल्कि जनता का दिल जीतने में भी समर्थं हुए। लॉक डाउन में सीआई पूनिया ने मानवता की नई मिशाल पेश की हैं, इसलिए बीकानेर की जनता की और से जाजड़ा ने पूनिया का तहेदिल से शुक्रियादा किया। इस दौरान आरआर फूड्स इंटेरनाशनल से अभिमन्यु जाजड़ा, गोदावरी फूड्स इंटरनेशनल से पवन पचीसीया आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।