बिहार की ओर रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे ने किया सावधान 


 


बीकानेर, 22 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान से बिहार की ओर रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बुधवार को सावधान किया है। रेलवे ने कहा है कि जो लोग बिहार की ओर यात्रा कर रहे है उनको सावधान किया जाता है कि बिहार में आगामी 31जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन है तथा उनको गन्तव्य पर पहुँचने के बाद किसी भी तरह का पब्लिक ट्रांसपोर्ट नही मिलेगा, जिससे वे लोग स्टेशनों पर ही अटक सकते हैं। रेलवे के बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम जितेंद्र मीणा ने बताया किइस बात को मद्देनजर रखते हुए ही बिहार की ओर जाने वाले लोग अपनी यात्रा कर, ताकि आप संभावित परेशानियों से बच सकें।