भाटी के निजी सचिव माथुर मिले कलेक्टर मेहता से


 


बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के निजी सचिव राकेश माथुर ने बीकानेर के नवनियुक्त जिला कलेक्टर नमित मेहता को गुलदस्ता भेंट कर शिष्ठाचार मुलाकात की। जनभावना और पूर्व मंत्री भाटी के सुझावों को मानते हुए तुरन्त प्रभाव से विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोकडाउन व कफ्र्यू लगाकर आमजनता से कोरोना की चेन तोडऩे का प्रयास किया उसके लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी आवश्यकता पड़ेगी रणबांकुरा जिला प्रशासन के आह्वान पर तैयार रहेंगे। इस अवसर पर माथुर के साथ दिनेश ओझा भी उपस्थित थे।