बीकानेर, 10 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। गंगाशहर भीनासर साधुमार्गी जैन संघ एवं जवाहर विद्यापीठ गंगाशहर, भीनासर, बीकानेर के जैन समाज के गणमान्यजनों द्वारा कलेक्टर नमित मेहता से मिलकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मेहता को भगवान महावीर का फोटो फ्रेम भेंट कर शॉल ओढ़ाया, पगड़ी पहनायी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ व वर्तमान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं ट्रस्टी श्री जवाहर विद्यापीठ कन्हैयालाल बोथरा व पूर्व अध्यक्ष जवाहर विद्यापीठ मोहन सुराणा ने कहा कि कोरोना भयंकर त्रासदी में समाज आपके साथ है। जब कभी भी किसी तरह की कोई आवश्यकता हो हम आपके आदेश की पालना करेंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गंगाशहर में हॉस्पिटल समस्या समाधान की मांग की। इस मौके पर कन्हैयालाल बोथरा, मोहन सुराणा, अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ कार्यकारिणी सदस्य मेघराज बोथरा, शिखरचंद सुराणा, रिषभ बोथरा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे। बोथरा ने यह भी बताया कि मेहता को 26 जनवरी 2020 को राज्य में बेस्ट कलेक्टर का अवार्ड राज्यपाल के हाथों मिल चुका है और हाल ही कुछ दिनों पूर्व गुड गवर्नेंस का अवार्ड की घोषणा भी की गयी थी जिनमें पहले नम्बर पर बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता का नाम रहा है, इसके लिए पूरा जैन समाज फूला नहीं समा रहा है और इसलिए आज उनका यहां अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि समाज को उन पर गर्व है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए.एच.गौरी का भी दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।