बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पदाधिकारियों ने किया कलेक्टर का स्वागत


बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार मे जिले के नवनियुक्त कलेक्टर से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि इस दौरान बीकानेर में कॉविड 19 बीमारी पर चर्चा हुई, नवनियुक्त कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि हर रोज 2500 लोगों की निशुल्क कोरोना की जांच की जा रही है और अब 3500 जांचे होंगी। उन्होंने कहा कि स्वभाविक है जांच ज्यादा होगी तो कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या भी ज्यादा होगी। इसलिए कोरोना की चेन तोड़ने के लिये मुख्य बाजारों सहित भीड़ वाले इलाकों में कर्फ्यू लगाया है जो एहतियात के लिए अति आवश्यक है। स्वागत कार्यक्रम में अध्यक्ष रघुराजसिंह राठौड़  के साथ उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमर सा, कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी, ईश्वर चंद बोथरा संगठन मंत्री, प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी ने नवनियुक्त कलेक्टर को स्वागत माला पहनाते हुए गुलदस्ता भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।