बीकानेर : आसूदानी ने लिखी सीएम को कोरोना पीडि़त मृतकों के अंतिम संस्कार में आ रही कठिनाइयों के संबंध में चिट्ठी 


 


बीकानेर। जिला बुनकर संघ के पूर्व चेयरमैन व देहात कांग्रेस के पूर्व महासचिव सोनूराज आसूदानी ने बीकानेर में गत दिनों कोरोना पीडि़तों की मृत्यु के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर कतिपय कठिनाइयों का सामने के बारे में उन्होंने सीएम को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने यहां विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अनेक मुक्ति धाम के निकट रहने वाले नागरिकों की आपत्तियों के कारण कोरोना महामारी से पीडि़त मृतकों के अंतिम संस्कार संबधित मुक्ति धाम में नहीं हो पाते हैं और परिजनों को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीकानेर में शनिवार को एक समाज़ के एक मृतक को रानी बाजार स्थित परदेसियों की बगेची में अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं मिलने से परिजनों को इसी प्रकार की पीड़ा झेलनी पड़ी। उन्होंने सीएम से तत्काल इस तरह के निर्देश प्रदान करने की मांग की जिससे मृतकों का अंतिम संस्कार ससम्मान हो सके साथ ही शहर से दूर एक ऐसे विधुत शव-दाह गृह के निर्माण का निर्देश प्रदान करने की मांग भी की। जहां समस्त वर्गों, समस्त समुदायों के लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार की सुविधा उपलब्ध हो सके। आसूदानी ने सीएम से बीकानेर के लोगों की जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित दिशा निर्देश प्रदान करने की मांग की।