बच्चन परिवार के स्वास्थ्य लाभ के लिए महाकाल मंदिर में किया अभिषेक व मृत्युंजय जाप
उज्जैन। मशहूर सिने स्टार अमिताभ बच्चन परिवार के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद यहां के अमिताभ फेन्स द्वारा महाकाल मंदिर में अभिषेक किया साथ ही महा मृत्युंजय जाप भी किया। मंदिर के वरिष्ठ पंडित दिनेशगुरु पुजारीजी ने बताया कि उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन के परिवार के लिए जल व दूध से अभिषेक तथा महामृत्युंजय जाप आदि का प्रयोग शुरू किया गया है। उनके स्वास्थ्य की कामना के लिए ताकि स्वस्थ रहें प्रसन्न रहें और देश की सेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि वर्षों पूर्व कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें जब चोट लगी थी तब भी इस मंदिर से आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद दिया गया, वह स्वस्थ हुए और महाकालेश्वर मंदिर की यात्रा भी की। स्वयं पुजारी दिनेश गुरु, पुजारी रमणगुरु, संदीप गुरु, उमेश गुरु, गोपाल गुरु व महिलाएं व यहां के अनेक भक्त लोगों ने कोरोनावायरस से निजात के लिए व सभी लोग शीघ्रता से स्वस्थ हो जाएं इसके लिए पुजारी दिनेश गुरुजी व पुजारी रमण गुरुजी द्वारा यह प्रार्थना-पूजा संपन्न की गई।