व्यापार उद्योग मंडल ने स्टेशन मास्टर, टीटीई को बांटे मास्क व सैनेटाइजर



बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की ओर से गुरुवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन मास्टर, रेलवेकर्मियों, टीटीई स्टाफ को मास्क व सैनेटाइजर बांटे। मण्डल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल 'फन्ना बाबू', कन्हैयालाल बोथरा, कन्हैयालाल कल्ला, नरपत सेठिया व मक्खनलाल अग्रवाल की प्रेरणा से मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, प्रवक्ता सोनूराज आसूदानी ने यहां स्टेशन मास्टर राजकुमार अग्रवाल को रेलवेकर्मियों के लिए मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराए साथ ही रेलवे टीटीई स्टाफ को भी बांटे गए। इस मौके पर सतीश पुरोहित, गोविंद कच्छावा, सचिन भाटिया, महावीर कुमार प्रजापत सहित अनेक मंडल पदाधिकारी मौजूद थे। राठौड़ ने रेलवेकर्मियों से मास्क पहनने के साथ-साथ समय-समय पर हाथ सैनेटाइज करने की अपील भी की।