तेयुप गंगाशहर द्वारा सम्मान समारोह आयोजित
बीकानेर। वैश्विक महामारी के दौरान सेवा के पुनीत कार्य करने के लिए तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप), गंगाशहर द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। तेयुप अध्यक्ष पवन छाजेड़ ने बताया कि कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से सामाजिक सेवा करने वाले पूर्व न्यास अध्यक्ष ‘‘युवा गौरव’’ महावीर रांका, नगर निगम पार्षद मंजू देवी सोनी, सुमन छाजेड़ और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत बोथरा को तेरापंथ युवक परिषद् गंगाशहर द्वारा जैन पताका और अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया।उपाध्यक्ष कन्हैयालाल बोथरा ने बताया कि जैन विद्या कार्यशाला-2019 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर आने पर कमलेश सामसुखा, द्वितीय बिंदु छाजेड़, स्थानीय स्तर पर तृतीय स्थान पर सुप्रिया राखेचा, कनकप्रभा सेठिया और गरिमा सेठिया का साहित्य और मेमेंटो से सम्मान हुआ। अध्यक्ष पवन छाजेड़ ने सत्र 2019-20 के लिए ‘‘श्रेष्ठ कार्यकर्ता’’ का अलंकरण रोहित बैद को प्रदान किया और जैन पताका व मोमेंटो से अभिनन्दन किया। सहमंत्री भरत गोलछा ने बताया कि कार्यक्रम में महावीर रांका, मंजू सोनी, सुमन छाजेड़ और मानमल सोनी ने वक्तव्य दिया और कहा कि कहा कि इस महामारी के साथ हमें जीना सीखना होगा और आगे से आगे कदम गतिमान करने होंगे। इस अवसर पर नवरत्न बोथरा, जतन संचेती, मनोज सेठिया, रतन छलाणी, पीयूष लूणिया, विजेंद्र छाजेड़, अरुण नाहटा, बजरंग बोथरा आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री देवेन्द्र डागा द्वारा किया गया।