श्री नवदुर्गा प्रेम मण्डल ने पूर्व चैयरमेन रांका का किया स्वागत, कोरोना कर्मवीर योद्धा से किया सम्मानित


बीकानेर। श्री नवदुर्गा प्रेम मण्डल सेवा संस्था द्वारा रविवार को नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका को कोरोना कर्मवीर योद्धा से सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष कुलदीप तुलसेजा ने बताया कि पूर्व चैयरमेन रांका द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन में जरुरतमंदों को भोजन, सूखे राशन की किट व सेनेटाइजर मास्क आदि वितरित कर सेवा के नए आयाम बनाए। सचिव सतीश मुटरेजा ने बताया कि अभिनन्दन करने वालों में पंडित वेदप्रकाश शर्मा, मनोहरलाल छाबड़ा, रामचंद्र झाम्ब, रामकिशन बजाज, अरविंद खत्री, जगजीत सिंह, मोहित दुर्गेश गाबा, सुनील मिड्ढा, विजय छाबड़ा, महेश सचदेवा, नवीन अरोड़ा, गौरव मूंगिया आदि शामिल रहे।