बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा नेता राहुल गांधी के 50 वें जन्मदिन के अवसर पर यहां उपनगर गंगाशहर में कांग्रेस नेता दिलीप बांठिया के नेतृत्व में करीब 200 जरूरत मंद परिवारों को सुखी राशन किट प्रदान किये गए। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप मद्देनजर गंगाशहर के राजकीय अस्पताल में सुरक्षा सामग्री फेस मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। बांठिया ने बताया कि इस दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, प्रदेश सचिव जिया उर रहमान, ललित तेजस्विनी, नवीन डागा, रितेश सेवग, पीयूष जोशी, भीखाराम मेघवाल, बाबुलाल जल, टिकूँराम मेघवाल आदि अनेक कायकर्ता उपस्थित रहे।