बीकानेर, 19 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। पूर्व मेयर नारायण चोपड़ा ने डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार के साथ कलेक्टर कुमारपाल गौतम को सुजानदेसर चाँदमल बाग़ के पास ब्राह्मणों के बास से होते हुए सूजानदेसर पाइप फैक्ट्री तक लगातार भर रहे गंदे पानी के बाबत ज्ञापन दिया जिसमें यूआईटी द्वारा संचालित पम्पिंग स्टेशन को अविलंब चलाने, अस्थायी पम्पिंग मशीनों की सहायता से गंदे पानी को पम्पिंग वेल तक पहुँचाने व नालों की सफाई करवाकर पुन: चलाने का आग्रह किया ताकि थोड़ी सी वर्षा की वजह से सूजानदेसर के सैंकड़ों परिवारों को जानमाल की अपूर्णिय क्षति ना उठानी पड़े। जिला कलेक्टर ने समस्या के निवारण हेतु तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और जल्द से जल्द इसको पूरा करने का निर्देश दिए। ज्ञापन देते समय सूजानदेसर वार्ड नं. 3 पार्षद राजेश कच्छावाह ने स्थानीय लोगों की पीड़ा बतायी व पार्षद विकास सियाग, दीपक गहलोत व राकेश सियाग भी साथ में मौजूद रहे।
पम्पिंग स्टेशन को अविलंब चलाने की मांग को लेकर चौपड़ा-पंवार मिले कलेक्टर से