कोरोना टेस्ट में रुचि दिखायी लोगों ने, पूर्व मेयर हाजी मकसूद रहे एक्टिव


 


छोटीकाशी डॉट पेज। बीकानेर। नगर निगम वार्ड 78 मदरसा मोहल्ला व्यापारियान में शुक्रवार को कोरोना टेस्ट कैम्प जिला कलेक्टर के आदेश से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व मेयर हाजी मकसूद अहमद व वार्ड पार्षद जुलेखा बानो के नेतृत्व में लगाया गया। खुशिदा के परिवार, मिलने वाले पडोसियों व मोहल्ले व वार्ड के वासियों व छोटे बच्चों ने भी बढ चढ कर कोरोना टेस्ट में रूचि दिखाई। कैम्प का समय कम पडऩे पर 1 घंटे बढाया गया। इस अवसर पर डवोकेट अजीज अहमद, समाज सेवी गजनफर अली, असगर अली, लियाकत अली, नजीर अहमद, मो.मजीद ठेकेदार समेत 221 लोगों ने जांच करवाई साथ ही सोशियल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। कैम्प में खिदमतगार सोसाइटी के अध्यक्ष मो.नसीम, मो शमीम, साजिद फोटोग्राफर ने भी सह योग दिया। सीएमएचओ, डॉ. बिंदू व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया। असगर अली गोरी ने धन्यवाद दिया।