के के शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धान्जली सभा


बीकानेर : सर्व ब्राह्मण महासभा बीकानेर के द्वारा आज ब्राह्मण हितेषी समाज सेवी स्व.श्री के के शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर कचहरी परिसर स्थित श्री परशुराम सर्किल पर आज श्रद्धान्जली सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धान्जली सभा मे बीकानेर ब्राह्मण समाज के बनवारी शर्मा,  सुनीता गौड़, राजू पारीक क्रोनिया, शास्त्री पं गायत्री प्रसाद शर्मा,  रजत दाधीच, विनीत पारीक, सोम ओझा प्रशांत पारीक पवन पारीक यज्ञप्रसाद शर्मा आदि लोगो ने श्रद्धान्जली अर्पित की और उनके द्वारा किया गये समाजिक योगदान को बीकानेर के लिए गौरवशाली बताया उनके अधूरे काम को पूरा करने का संकल्प लिया