जैन सेवा मंडल की टीम ने गौशाला में किया सेवा सहयोग  




बेंगलुरु।  प्रतिमाह की भांति जैन सेवा मंडल की टीम द्वारा यहां की डोड़निकुंडी गौशाला में सेवा सहयोग का अनुपम कार्य किया गया।  मंडल के शांतिलाल चूतर ने बताया कि  सामूहिक सहयोग से गायों के लिए चारा व घास आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर विजयराज सुराणा, सुनील बाफना डी, शांतिलाल चित्तर, सुनील बाफना, अशोक खिंवसरा, प्रदीप मेहता, महावीर फुलफगर, किशन बोहरा, जितेंद्र लुणावत, जयंती छाजेड़, महेंद्र  बोहरा, सुनील पोखरना, सुनील गोलेछा, राकेश गुलेचा आदि मौजूद रहे।