डीए फ्रीज करने व नीतियों के खिलाफ रेलकर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर जताया विरोध


 



बीकानेर, 08 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों का डीए फ्रीज करने एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ सोमवार को रेलकर्मियों द्वारा बीकानेर के पूरे मंडल में विरोध दर्ज किया गया। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन बीकानेर के मंडल मंत्री के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी लगाकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया। इससे पहले यूनिन के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे मंडल दफ्तर में कर्मचारियों को सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया। मंडल मंत्री अनिल व्यास, बृजेश ओझा, लालचांद, गणेश वशिष्ठ, मोहम्मद सलीम कुरैशी, प्रताप सिंह, पवन कुमार, दीनदयाल, रामहंस मीना, मनोज बिस्सा, भैरुरतन पुरोहित, भास्कर शर्मा, संजय हर्ष सहित अनेक साथी मौजूद रहे।