भारत-तिब्बत सहयोग मंच के जोधपुर प्रांत मंत्री बने परमानंद ओझा !


बीकानेर, 07 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारत तिब्बत सहयोग मंच जोधपुर प्रांत की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल व सौरभ सारस्वत ने क्षेत्र संयोजक के संगठन संरचना के निर्देशानुसार बीकानेर से परमानन्द औझा को प्रान्तमंत्री, जोधपुर प्रान्त नियुक्त किया है। जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष, राजेन्द्र कामदार ने जानकारी देते हुए बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारी की नियुक्ति आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगी तथा इससे संगठन के गतिविधियों को और अधिक मजबूती व सक्रियता मिलेगी।