बीकानेर ,18 जून। कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति आमजन में चेतना के लिए 21 से 30 जून तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गैर सरकारी संगठनों स्वयंसेवीी संस्थाओं और व्यापार एसोसिएशन सेे जुड़ प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। गौतम ने लॉकडाउन के बाद वर्तमान में बीमारी के प्रति आम लोगों में स्व स्फूर्त चेतना से ही इस बीमारी से बचाव संभव है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति में कोरोना बचाव के प्रति जागृति पैदा करना सबसे जरूरी काम है और जागरूकता अभियान आम लोगों के सहयोग के बिना नहीं किया जा सकता। गौतम ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव सबसे अहम बिंदु है ।वर्तमान में संक्रमण की संभावनाएं बढ़ी है और इसलिए खतरा भी पहले से ज्यादा है । इन सब संभावनाओं के मद्देनजर बीमारी के प्रति एक एक व्यक्ति में जागरूकता की आवश्यकता है। कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की अनुपालना करते हुए प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी लेनी होगी। गौतम ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद जिले में 60 हजार से अधिक प्रवासी आए हैं और लोगों के आने-जाने का प्रवाह निरंतर बना हुआ है , ऐसे में जनचेतना से ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वयं को क्वरंटाइन रखते हुए संक्रमण फैलाव को रोकने में सफल हो सकता है। हम सावधानी अपनाएं और स्वयं को और अपने परिवार को नई भूमिका के लिए तैयार रखें । जागरूकता के इस कार्य में आमजन, स्वयंसेवी संगठन और विभिन्न व्यापार एसोसिएशन अपनी प्राथमिक भूमिका से समाज को लाभान्वित करें।
अब तक के सहयोग के लिए जताया आभार
जिला कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित स्वयंसेवी संगठनों और व्यापार संघों के प्रतिनिधियों का कोरोनावायरस संक्रमण के लिए किए गए लाकडाउन काल में सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि सभी प्रतिनिधियों इस संकट में एकजुटता दिखाते हुए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। समाज के प्रबुद्ध और समाजसेवी लोगों को अब समाज में अपनी भूमिका नए रूप में निभानी होगी और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता गतिविधियों में मदद करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकानदार अपने यहां सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर सहित कोरोना एडवाइजरी के तहत जारी विभिन्न नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करवाते हुए अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। गौतम ने कहा कि पोस्टर, बैनर, पेंप्लेट सहित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों को बार-बार देखने और सुनने से व्यक्ति सकारात्मक रूप से प्रेरित होता है। विभिन्न व्यापार एसोसिएशन, गैर सरकारी संगठन और व्यक्तिगत रूप से इस कार्य में सहयोग देते हुए प्रचार सामग्री प्रिंट करवाएं और ऐसी गतिविधियों में अधिक अधिक सहयोग करें।
अभियान के तहत आयोजित होगी प्रतियोगिताएं
जिला कलेक्टर ने बताया कि आम लोगों को जीवन शैली में बदलाव के लिए प्रेरित करने हेतु इस अभियान के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए चित्रकला, रंगोली, कविता ,स्लोगन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इन प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ संदेश देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में हर आयुवर्ग का व्यक्ति शामिल हो सकेगा। साथ ही अनुशासित बाजार प्रतियोगिता के तहत कोरोना एडवाइजरी की सबसे ज्यादा अनुपालन करने वाले बाजार को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी कार्यालयों द्वारा कोरोनावायरस की सर्वाधिक अनुपालना करने पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही लोक कलाकारों को यूट्यूब और फेसबुक लाइव के जरिए कोरोना एडवाइजरी अनुपाल ना कि संदेश प्रसारित करवाए जाएंगे।
बैठक में व्यापार संघ प्रतिनिधियों ने मार्केट में जगह-जगह चिप और साउंड सिस्टम के जरिए को कोरोना संक्रमण रोकथाम एडवाइजरी से जुड़े संदेश प्रसारित करवाने ,मेडिकल स्लिप, प्रोडक्ट पैकेजिंग और बिल आदि पर जागरूकता संदेश प्रिंट करवाने सहित कई सुझाव दिए। गौतम ने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक पंचायत समिति स्तर तक पोस्टर, बैनर, पेंम्प्लेट स्लोगन आदि का वितरण सुनिश्चित करते हुए प्रचार प्रसार गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का काम किया जाएगा। चिकित्सा विभाग के माध्यम से जिले भर में जागरूकता के लिए कोरोना जागरूकता रथ चलवाए जाएंगे। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ खुशाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन एएच गौरी, सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पाल सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी कनिष्क कटारिया सहित विभिन्न व्यापार संघों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।