बीएसएनएल के नए डीजीएम बृजेश कटारिया ने संभाला कार्यभार


 


 


बीकानेर, 19 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। दूरसंचार विभाग बीएसएनएल, बीकानेर में सहायक महाप्रबन्धक के पद पर कार्यरत बृजेश कटारिया की पदोन्नति उपमहाप्रबन्धक दूरसंचार जिला बीकानेर के पद पर हुई है जिसके आदेश शुक्रवार को राजस्थान दूरसंचार परिमण्डल जयपुर द्वारा जारी किए गये। बीकानेर में उपमहाप्रबन्धक का पद लगभग पिछले डेढ वर्ष से रिक्त चल रहा था, कटारिया फरवरी माह से कार्यकारी महाप्रबन्धक का भी कार्य देख रहे हे जिनके नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान मार्च व अपैल माह में रिकार्ड 1200-1500 एफटीटीएच कनेक्शन बीकानेर एसएसए में दिए गये। कटारिया ने आज ही उपमहाप्रबन्धक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया तथा कार्यग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता उपभोक्ताओं को बेहतर संचार सेवा उपलब्ध करवाना तथा बीकानेर को संचार, राजस्व तथा अन्य मामलो मे राजस्थान में प्रथम लाना रहेगा। उल्लेखनीय है कि कटारिया वर्ष 1997 से दूरसंचार विभाग में कार्यरत है तथा राजस्थान के विभिन्न जिलों में अपनी सेवायें दे चुके है। कटारिया के पदोन्नत होकर बीकानेर में ही कार्यभार ग्रहण करने पर बीएसएनएलईयू राजस्थान परिमण्डल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल, बीएसएनएलइयू जिला सचिव गुलाम हुसैन, एसएनईए के जिला सचिव महेश व्यास, एयूएबी के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन, एनएफटीई के जिला सचिव उम्मेद सिंह राठोड, एन.के.वैद, एगोटा के जिला सचिव जितेन्द्र चिनिया तथा अन्य नेताओं ने खुशी जाहिर की है तथा आशा व्यक्त की है कि  कटारिया के अनुभव का फायदा बीकानेर को मिलेगा तथा कई लम्बित समस्याओ का समाधान जल्द होगा।