बेंगलुरु। अणुव्रत समिति बेंगलुरु द्धारा केन्द्र निर्देशित जून प्रकल्प पर्यावरण दिवस मंगलवार को लालबाग वेस्ट गेट पर सवेरे मनाया गया। अध्यक्ष कन्हैयालाल चिप्पड़ ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा पोधे लगाकर पर्यावरण की व मास्क पहन कर हमें स्वयं की रक्षा करनी है। साथ ही अणुव्रत के छोटे व्रतों का पालन करना चाहिए जिससे व्यक्ति के स्वयं के जीवन में निखार आये। चिप्पड़ ने यह भी कहा कि इस महामारी के समय अणुव्रत के सिद्धान्त बहुत ही उपयोगी है। सभा के पूर्व अध्यक्ष बहादुर सेठीया, उपाध्यक्ष देवराज रायसोनी, हस्तीमल हिरण, मन्त्री छतरसिंह सेठीया, संगठन मन्त्री शान्तिलाल पोरवाल, सहमन्त्री प्रवीण बोहरा, ओसवाल परिषद विनय बैद्द, राजेश सुराणा, धर्मेद्र बरलोटा व सुमीत्रा बरडीया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में 100 पोधे लगाने की प्रेरणा के साथ-साथ करीब 500 फेसमास्क भी उपस्थित लोगों को वितरीत किये गये।