अनाज मंडी में भेंट की कोरोना सुरक्षा सामग्री


बीकानेर। कोविड-19 की रोकथाम के लिये रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा यहां अनाज मंडी प्रांगण, लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास मास्क, हैंड सेनेटाइजर व ऑटोमेटिक सेनीटाइजर डिस्पेंसर उपलब्ध करवाये गए। आशीष चूरा ने बताया कि इस मौके पर क्लब के सदस्य शशि बिहाणी, विमल चांडक, गौरी शंकर सोमानी व आलोक थिरानी आदि उपस्थित थे।