आईजी अमित लोढ़ा का दिशा-निर्देशन : फ्रंटियर राजस्थान BSF में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


 


जोधपुर, 21 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। फ्रंटियर राजस्थान, सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के प्रांगण में ''विश्व योग दिवस'' के अवसर पर Amit Lodha अमित लोढा, महानिरीक्षक, फ्रंटियर राजस्थान सीमान्त के दिशा-निर्देशन में कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं अन्य कार्मिकों द्वारा अपने-अपने घरों/निवास स्थान पर परिवार के सदस्यों के साथ योग का अयोजन किया गया। इसी क्रम में फ्रंटियर राजस्थान, सीमा सुरक्षा बल के अधीन सभी मुख्यायलयों एवं अग्रिम सीमा चौकियों में भी सामाजिक दूरी व दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी सीमा प्रहरियों ने अपने तन-मन को स्वस्थ रखने हेतु विश्व योग दिवस के अवसर पर बढ चढ कर हिस्सा लिया।