आचार्यश्री लोकेशजी ने 20 प्रमुख धर्मगुरुओं के साथ कोरोना सर्वधर्म सम्मेलन को किया संबोधित


 


 


कोरोना पर विजय के लिए संयम आधारित जीवन शैली को अपनाए : आचार्य लोकेशजी


इंडिया टीवी द्वारा आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन को शंकराचार्य, आचार्य लोकेश, श्रीश्री रविशंकर, बाबा रामदेव, मुरारी बापू, सिस्टर बीके शिवानी, साध्वी ऋतंभरा, स्वामी चिदानंद आदि धर्मगुरुओं ने भी संबोधित किया


नई दिल्ली। अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्यश्री लोकेशजी ने इंडिया टीवी द्वारा आयोजित सर्वधर्म सम्मेलन को 20 प्रमुख धर्मगुरुओं के साथ संबोधित किया। इस अवसर पर शंकराचार्य, श्रीश्री रविशंकर, योग गुरु स्वामी रामदेव, मुरारी बापू, सिस्टर बीके शिवानी, साध्वी ऋतंभरा, स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती, स्वामी चिदानंद सरस्वती, स्वामी अवधेशानन्द महाराज, आचार्य पुलक सागर महाराज, आचार्य विवेक मुनि महाराज, आचार्य चन्दना, बिशोप सबस्टियन कल्लुपारा, मौलाना सय्यद मोहम्मद अशरफ खिचौवी, मौलाना सय्यद वासिफ़ हसन उर रहमान, पी पी रमेश ओझा ने भाग लिया । 
अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक प्रख्यात जैनाचार्य डॉ लोकेशजी ने कहा कि भयभीत हुए बगैर कोरोना को हराने के लिए स्वच्छता, सतर्कता व सकारात्मकता को जीवन में स्थान देना होगा। उन्होने कहा कि अनावश्यक रूप से भयभीत होना या नकारात्मक विचारों से ग्रसित होना समस्या को बढ़ावा देना होगा। आचार्यजी ने कहा कि कोविड 19 कोई असाध्य बीमारी नही हैं। इसे हम अभय और नीडर रहते हुए अपनी दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता, सावधानी और सकारात्मकता को अपनाकर कोरोना को आसानी से हरा सकते हैं।


 



 


कोविड-19 से निपटने के लिए ध्यान, योग, प्राणायाम का चर्चा करते हुए संयम आधारित जीवन शैली को अपनाने पर बल दिया। आचार्य लोकेशजी ने कहा कि टीवी के इतिहास में यह एक अद्भुत कार्यक्रम था जिसमें सभी धर्मों के प्रमुख संतों का दिनभर कोरोना सर्वधर्म सम्मेलन में सम्बोधन हुए। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए इंडिया टीवी साधुवाद का पात्र है, इससे कोरोना महामारी काल में करोड़ों लोगों को नई दिशा व सकारात्मक ऊर्जा मिली है। आचार्यजी ने यह भी कहा कि हम सभी सर्वधर्म संत सराहना करते हैं कोविड-19 से जूझ रहे देश के सभी डॉक्टरों, पारामेडिकल स्टाफ, पायलट व एयर लाइंस के कर्मचारियों की तथा उन सभी की सराहना करते हैं जो अपनी जिंदगी को खतरे मे डालकर दूसरों कि जिंदगी बचा रहे हैं। आचार्यश्री से प्रश्नोत्तर इण्डिया टीवी की लोकप्रिय एंकर मिनाक्षी जोशी ने किया।