बीकानेर। मोहल्ला रघुनाथसर कुआ, भैरु जी चौकी के पास आज नया शहर थाना के स्टाफ, छेत्र के सफाई कर्मी सुनील,
वार्ड पार्षद दुर्गादास का शाल ओढाकर स्वागत सम्मान किया। छेत्र में घर से लोगो ने घरों से पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर हौसला बढ़ाया।
मोहल्ले के नारायण दास किराडू, अध्यछ, राष्ट्रीय युवा योजना, सिन्धी मास्टर , बाबूलाल माली, फूसाराम माली, पपु ओझा, अशोक ओझा, किशन पंवार, विकाश श्रीमाली, नथमल पंवार, किशन माली, मेघराज ओझा, गणेश पंवार, श्रीमती लछमी पंवार सहित सभी मोहल्लेवासियों ने सहयोग किया
थाना स्टाफ, पार्षद दुर्गादास के साथ कोरोना योद्धाओं का स्वागत सम्मान