न्यूजडेस्क। शरारती तत्वों ने सड़क पर फेंके 20-20 नोट, नोट उठाने वालों को पुलिस ने पकड़ा है, करीब एक किलोमीटर के एरिया में तीन जगह फेंके गए हैं नोट, नगर परिषद सड़क को कराया है सेनेटाइज। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर में शनिवार सुबह 7 बजे के लगभग शरारती तत्वों द्वारा बाइक पर सवार हो कर सड़क पर 20 -20 नोट फेंक कर चलते बने।
नोट फेंके जाने की घटना को लोग कोरोना वायरस के कृत्य के रूप देखने लगे। लोगों को तत्काल सूचना पर डायल 100 ने मौके पर पहुँच कर नोटों को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया। जिन लोगों द्वारा सड़क से नोट उठाये उनका पता लगा होम क्वारन्टीन किया जा रहा हैं। साथ नगर परिषद द्वारा पूरी सड़क को सेनेटाइज का छिड़काव किया जा रहा हैं।
शरारती तत्वों ने सड़क पर फेंके 20-20 नोट, नोट उठाने वालों को पुलिस ने पकड़ा, एक किलोमीटर के एरिया में तीन जगह फेंके नोट