बीकानेर। संभाग मुख्यालय के केईएम रोड युवा व्यापार समिति द्वारा सार्दुल सर्किल पर स्थित चौराहे पर मई माह की तपती धूप में अपना फर्ज निभा रहे, पुलिसकर्मियों का शॉल, माला, धूप से बचने के लिए कैप पहना कर सम्मान किया गया। अध्यक्ष श्याम मोदी ने बताया कि इन कोरोना फाइटर्स की वजह से आज जनता लॉकडाउन के दौरान घरों मे सुरक्षित है। इस दौरान डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का कैप पहनाकर, शॉलऑढाकर पुष्प वर्षा के साथ समिति द्वारा सम्मान किया गया। सम्मान करने वालो में समिति के सचिव मोनू मोदी, पूनम चंद मोदी, गोपाल मोदी, मनीष मोदी, पूनम भार्गव, जयराज तंवर, राहुलसिंह चौहान, त्रिलोक सिह चौहान, एकता खत्री, सक्षम खत्री सहित आदि ने किया। स्वागत समारोह में डयूटी सर्किल प्रभारी गजानंद शर्मा, पुलिस निरीक्षक रमेश कुमार, संजय, रचना, यशोदा, पुष्पा, रोहिताश भारी, बजरंग सिंह, लोकेंद्र, नंदलाल भार्गव आदि पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी ने सभी पुलिस प्रशासन कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनको पूर्ण रुप से विश्वास दिल आया कि इस महामारी जंग में वह प्रशासन के साथ अपना संपूर्ण रुप से सहयोग देंगे।