कोरोना  Warriors का थाली-ताली के साथ स्वागत..


छोटीकाशी ब्यूरो। संभाग मुख्यालय बीकानेर को कोरोना मुक्त करा कर के आए शहर के गणेश नाथ पुत्र  मघानाथ का मोहल्ले वासियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। हेल्थ केयर ऑन कॉल के सचिव  मोहित तँवर ने बताया कि गणेश नाथ कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अग्रिम भूमिका निभाकर पूरे 24 दिन के बाद अपने घर लौटे जहां लोग एक दूसरे को छूने से डरते हैं, वहां उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया। गणेश नाथ जो कि पीबीएम के डी वार्ड में कार्यरत थे। इस अवसर पर सभी मोहल्ले वासियों ने थाली-ताली, माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर सुखदेव नाथ, वरिष्ठ अध्यापक घनश्याम गहलोत, धुडानाथ, राहुल साँखला, मनीराम लखारा, नवरत्न नाथ व सुनील आदि उपस्थित रहे।