कलेक्टर को 100 ppe किट भेंट की बांठिया परिवार ने


बीकानेर। कांग्रेस नेता दिलीप बांठिया की माँ शान्ति देवी बाँठिया की प्रेरणा से बांठिया परिवार ने शुक्रवार को राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी व खाजूवाला विधायक गोविंद चौहान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यसपाल गहलोत की उपस्थिति में कलेक्टर को 100 PPE किट अप्रूव्ड चिकित्सा कर्मियों के लिए भेंट की । इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह कास्वा, NSUI जिला महासचिव रितेश सेवग, पीयूष जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।