न्यूजडेस्क। भारतीय रेलवे ने सभी जोनल रेलवे के आरक्षित टिकटों की बुकिंग हेतु रिजर्वेशन काउंटर को वहां की स्थानीय आवश्यकताओं और शर्तों पर विभिन्न चरणों में खोलने का निर्देश दिया है। जोनल रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल यह निर्णय लेंगे कि आवश्यकतानुसार कितनी संख्या में रिजर्वेशन काउंटर खोले जाने हैं और उनका समय क्या रहेगा। इससे उन यात्रियों को फायदा होगा जो ट्रेन से यात्रा के इंतजार में लंबे समय से हैं और लोग डाउन की स्थिति में यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर जितेंद्र मीना ने बताया कि भारतीय रेलवे एक जून से 200 नई स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन कर रहा है। आरक्षण काउंटर खोलने का निर्णय उन सभी यात्रियों और प्रवासी श्रमिकों के लिए रिजर्वेशन टिकट बुकिंग करने का आसान तरीका है। मीना के मुताबिक इसके लिए कोविड -19 बीमारी के फैलाव से बचने के सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी उपायों का पालन करते हुए आरक्षण किया जाएगा। बीकानेर मंडल में भी उपरोक्त निर्देशानुसार मंडल के बीकानेर, हिसार और भिवानी स्टेशनों पर रिजर्वेशन काउंटर प्रातः 8:00 बजे से 15:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सभी डिस्ट्रिक्ट मुख्यालयों बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, हिसार, भिवानी सिरसा, फतेहाबाद, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ स्टेशनों पर रिजर्वेशन काउंटर प्रातः 8:00 बजे से 15:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है।