श्री नवलेश्वर मठ ने दिया जिला प्रशासन को एक लाख इक्यावन हजार की सहायता चेक


बीकानेर (संजय जोशी)। श्री नवलेश्वर मठ - श्री विवेकनाथ बगेची द्वारा कोरोना महामारी के चलते राहत कोष के लिए सहायता चेक दिया है। मठ के ट्रस्टी द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि जहां पूरा देश एक ओर कोरोना वायरस जैसी महामारी से पीड़ित है और केंद्र, राज्य सरकारें व जिला प्रशासन जरूरतमंदों को जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाने में एकजुट होकर प्रयासरत है वहीं इसी क्रम में बीकानेर में स्थित पावन धरा विवेकनाथजी बगेची के महंत योगी श्री शिव सत्यनाथजी महाराज एवं योगी विलासनाथजी ने इस घोर आपदा के समय प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के भाव से जिला प्रशासन के नाम एक लाख इक्यावन हजार का चेक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष को सौंपा । साथ ही योगीश्री शिवसत्यनाथजी महाराज ने अपील करते हुए शहरवासियों को सन्देश दिया कि लोकडाऊन में घर पर ही रहें और प्रशासन के आदेशों की पालना करते हुए घर पर रहकर अपने व अपने परिवार की सुरक्षा करें । इस अवसर पर रामप्रसाद पुरोहित, राजकुमार सांखला, प्रेमराज शर्मा, शिवकिशन गहलोत, गट्टू पांडिया, सोमनाथ शर्मा, डॉ आशीष सोलंकी एवं पवन पचीसिया आदि उपस्थित थे।


( छोटीकाशी ब्यूरो रिपोर्ट )