सेंट्रल डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना से विजय जंग लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह जब एक विडियो के माध्यम से देशवासियों से अगर कहा है कि 5 तारिक को 9 बजे 9 मिनट के लिए दिया जलाना है, तो इसका एक कारण है। इसे गहराई से प्रत्येक भारतवासी-हिंदुस्तानी को जानना होगा। जी हाँ, इस दिन दिया जलाना कोई टोटका नही है, जानिए PM MODI की कोरोना विजय ट्रिक ..। वह यह है कि
इस दिन आमद एकादशी है।जब मेघनाथ का वध नही हो पा रहा था तो इसी आमद एकादशी को भगवान राम ने घी के दीपक जला कर ऊर्जापुंज का निर्माण किया था और मेघनाथ का वध किया था। ये एकादशी विजय की प्रतीक है।
इसलिए निश्चित ही कोरोना पर विजय के लिए सभी देशवासियों से यह अपील है किवे तय समय पर दीपक जलाये। यही नहीं प्रत्येक व्यक्ति इसमें किसी भी रूप में सहभागी बन सकता है जब वह टोर्च, मोमबत्ती, मोबाइल जो भी सुविधा आपके पास है उसी को जलाकर, सभी देश के पीएम मोदी की इस अपील को मानते हुए दीप जलाये और ऊर्जापुंज का निर्माण कर, कोरोना विजय में सहभागी बने। यही नहीं भगवान महावीर के जन्म कल्याणक की भी पूर्व सांध्य पर यह आयोजन निश्चित ही पीएम मोदी के लक्ष्य को समस्त देशवासियों की एकजुटता से सार्थकता प्रदान करेंगे।
कोरोना ; 5 को 9 दिया जलाना कोई टोटका नही है, जानिए PM MODI की कोरोना विजय ट्रिक .