बीकानेर। विगत 20 वर्षों से भादवा मास के रामदेवरा मेले में पदयात्रियों-जातरुओं की सेवा में अग्रणी नर्सिंग सेवा समिति बीकानेर द्वारा नगर स्थापना दिवस से शहर के पारंपरिक भोजन खिचड़ा किट का वितरण प्रारंभ किया गया। साथ ही मास्क, सैनिटाइजर व फल भी बांटे गए। समिति के कोषाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने बताया कि शनिवार सुबह यहां के किन्नर समाज के अध्यक्ष रजनी बाई अग्रवाल को राहत सामग्री व फल वितरण कर इस सेवा कार्य को शुरू किया गया। इसके बाद विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को फल दिए गए। तिवारी ने बताया इस अवसर पर किन्नर समाज बीकानेर की अध्यक्ष रजनीबाई अग्रवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना जैसी महामारी के तहत लोकडाउन व कुशल प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने जरूरतमंदों की सेवा में लगे भामाशाह व समाजसेवीयों के प्रति भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। तिवारी ने बताया कि जरूरतमंदों को राशन सामग्री व भोजन पैकेट वितरण का क्रम 3 मई तक समिति के सदस्यों के सामूहिक सहयोग से सुचारू रूप से जारी रहेगा। इस सेवा कार्य में धनराज तिवारी, आनंद कुमार, अभिषेक व श्रवण आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
किन्नर समाज सहित जरूरतमंदों को बांटी खिचड़ा किट, फल व मास्क