बीकानेर, 22 मार्च। नाल गांव में रविवार शाम को जब सभी लोग थालिया बजाने की तैयारी कर रहे थे तो एक गाय लोहे की कढ़ाई उठाकर अपने मुह से उसे टकराकर लगातार बजाती रहे ,नाल के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी के मकान के सामने यह गाय लगातार लोहे की कढ़ाई को जोर जोर से बजाती रही। और एक तरह से इसने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान जनता कर्फ्यू में अपना योगदान भी इस तरह दिया।
थाली बजाने में गो माता भी कढ़ाई उठाकर बजाते हुए शामिल....!
• ChhotiKashi Team