रेलकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए डीआरएम संजय का बीकानेर से सूरतगढ़ का दौरा


बीकानेर। कोविड-19 पर लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की पूर्ति हेतू कार्यरत रेलकर्मियों से उनके कार्यस्थल पर आ रही समस्याओं की जानकारी लेना, उनकी हौसला अफजाई के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के डीआरएम संजय श्रीवास्तव ने बीकानेर से सूरतगढ़ का दौरा किया। रेलवे के सीनियर डीसीएम जितेंद्र मीणा के अनुसार डीआरएम ने कोरोना वायरस के फैलाव के सम्बन्ध में रेलकर्मियों को सचेत भी किया। इस अवसर पर उन्होंने ट्रैफिक स्टाफ, अभियांत्रिक विभाग के कर्मचारियों, गैंगमैन, की.मैनए सहायक लोको पायलट से इंट्रक्शन किया। ऐसे मुश्किल समय में  उन सभी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित कियाद्य मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर इन रेल कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर  भी बांटे