बीकानेर। COVID19 Corona virus , कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बन गया है और Bikaner बीकानेर के साथ-साथ Rajasthan राजस्थान और सम्पूर्ण भारतवर्ष में भी यह अपने पाँव पसार रहा है। इससे बचना अत्यन्त ही जरूरी है। बचाव ही इसका एकमात्र उपचार है। शिवबाड़ी स्थित श्री लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी संवित् सोमगिरीजी महाराज Swami Samvit Somgiriji Maharaj ने बीकानेरवासियों से आह्वान किया है कि प्रार्थना है, आग्रह है कि Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो 21 दिनों का Lockdown लॉक डाउन घोषित किया गया है उस समय में आप अपने घरों में ही रहें। सरकार द्वारा जारी किये गये सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। स्वच्छता का सम्पूर्ण ध्यान रखें अपने हाथ साबुन से बार.बार धोते रहें और गुनगुना पानी बार.बार पीते रहें। अति आवश्यक होने पर ही घर का बड़ा सदस्य ही घर से बाहर निकले। बच्चों माताओं एवं वृद्वों का विशेष ध्यान रखें। सामाजिक संस्थाएं और स्थानीय प्रशासन द्वारा हैल्पलाईन नम्बर जारी किये गये हैं जो आपके घर तक आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में आपकी मदद करने को तैयार हैं। इसलिए आप सभी से एक बार पुनः हाथ जोड़ का प्रार्थना है कि आप घर पर ही रहें और घर पर रहकर जप तप स्वाध्याय एवं महापुरूषों की जीवनियाँ पढ़ें और अपने अनुभवों को बांटते रहें। जिससे हम बिना डरे इस वायरस का मुकाबला कर सकें और हमारा परिवार हमारा बीकाणा एवं सम्पूर्ण भारत स्वस्थ रह सके और विश्व को सार्थक सन्देश दे सके।
Lockdown Bikaner : सोमगिरीजी बोले, बिना डरे कोरोना वायरस का मुकाबला करें जप, तप, स्वाध्याय व महापुरूषों की जीवनियां पढ़कर