बीकानेर। श्री मारूति जन सेवा ट्रस्ट, बीकानेर ने कलेक्टर कुमारपाल गौतम को पत्र प्रेषित करते हुए पूनरासर गांव स्थित संस्था द्वारा संचालित धर्मशाला को ‘आइसोलेशन वार्ड’ बनाने हेतू सौंपने का निर्णय लिया है। ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि उनकी संस्था एक सामाजिक संस्था है जो समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहती है एवं इसके अलावा संस्था द्वारा भादवा महीने में पूनरासन हनुमानजी मेले में फ्री स्थान शिविर व शीतल जल की व्यवस्था की जाती है एवं मेले में आने वालों के लिए सेरूणा रोड़, पूनरासर गांव स्थित धर्मशाला में निःशुल्क ठहरने की भी व्यवस्था की जाती है। इन्हीं सभी कार्यों एवं संस्था के मूल उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए संस्था के प्रधान कार्यालय में प्रमुख सदस्यों द्वारा सोशियल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संस्था प्रधान द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संस्था द्वारा संचालित श्री सीताराम धर्मशाला, सेरूणा रोड़, पूनरासर को सरकार को इस कोरोना महामारी से बचाव कार्य के दौरान आईसोलेशन वार्ड बनाने हेतू सौंपा जाए। अगर आवश्यकता पड़े तो हमारी धर्मशाला हेतू सरकारी सेवा के लिए तैयार रहेगी। विदित रहे कि धर्मशाला में बिजली, पानी सहित सभी मुलभूत चीजें उपलब्ध है।
कलेक्टर कुमार को पूनरासर स्थित सीताराम धर्मशाला को आईसोलेशन वार्ड बनाने हेतू पत्र