SKRAU : खजूर फलों की नीलामी आयोजित की






पेमासर बीकानेर निवासी शिवकरण कूकना ने 3.42 लाख रुपये सर्वोच्च बोली लगाकर नीलामी अपने नाम कर ली

बीकानेर, 16 जून (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के खजूर फार्म द्वारा उत्पादित खजूर फलों की नीलामी आज गुरुवार को आयोजित की गई।  खजूर फार्म के प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आर एस राठौड़ ने बताया कि खुली नीलामी में विभिन्न जगह से आए 10 लोगों ने बोली की प्रक्रिया में भाग लिया। पेमासर बीकानेर निवासी शिवकरण कूकना ने 3.42 लाख रुपये सर्वोच्च बोली लगाकर नीलामी अपने नाम कर ली। खजूर फार्म में सुबह से ही नीलामी में भाग लेने वाले लोगों का तांता लगा रहा। नीलामी में शामिल होने वाले लोगों ने खजूर फार्म का भ्रमण किया और खजूर फलों की क्वालिटी व किस्मों जानकारियां ली। नीलामी की प्रक्रिया के दौरान अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अधिकारी डॉ एस आर यादव, डॉ राजेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ एच एस देशवाल, डॉ पी सी गुप्ता, डॉ नरेंद्र सिंह, डी डी बोहरा, राम निवास उपस्थित रहे।