बीएसएफ बीकानेर कैम्प में डे नाइट फुटबॉल ग्राउंड का शुभारंभ






डीआईजी बीएसएफ और ख्याति प्राप्त विश्व स्तरीय खिलाड़ी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने दी विविध जानकारी

बीकानेर (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। जयपुर रोड स्थित सीमा सुरक्षा बल कैंप में डे नाइट फुटबॉल ग्राउंड का शुभारंभ हुआ। भारत सरकार की खेलो इंडिया मुहिम के तहत बीएसएफ लगातार खेलों का आयोजन करती रहती है। इसी कड़ी में मंगलवार को बीएसएफ कैंपस बीकानेर में नवनिर्मित फुटबॉल ग्राउंड का उद्घाटन किया गया जिसमें रात्रि में खेलने के लिए फ्लड लाइटें लगाई गई है।

डीआईजी बीएसएफ और ख्याति प्राप्त विश्व स्तरीय खिलाड़ी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ खेलों को प्रोत्साहन के लिए कार्य कर रही है। हाल ही में बीएसएफ बीकानेर ने बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के लिए ग्राम डिंगसरी में फुटबॉल कैंप का आयोजन किया गया था तथा बालिकाओं को फुटबॉल किट वितरित किए थे। राठौड़ ने बताया कि आने वाले समय में मदन सिंह राजवी अर्जुन पुरस्कार विजेता के दिशा निर्देशन में बीएसएफ फुटबॉल ग्राउंड में फुटबॉल मैच रखा जाएगा। बीएसएफ में डे नाइट फुटबॉल ग्राउंड शुरू करने के सवाल पर राठौड़ ने बताया कि बीकानेर में अत्याधिक गर्म मौसम होने के कारण दिन में खिलाड़ियों को खेलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस बात को ध्यान में रखते हुए आज बीएसएफ ने फुटबॉल ग्राउंड में चारों और विद्युतीकरण करके यह व्यवस्था की है कि अब रात्रि के ठंडे मौसम में भी खिलाड़ी फुटबॉल खेल सकेंगे।