पचकुई में पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से केशरवानी परिवार करवा रहा है आयोजन
उज्जैन। सागर जिले के पटकुई (बरारू) स्थित वृंदावन धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से आयोजित शिवपुराण कथा में बाबाश्री महाँकाल मंदिर के विद्वान पुजारी दिनेश गुरुजी का स्वागत–सत्कार किया गया। यहां के केशरवानी परिवार के सौजन्य से हो रही 3 से 9 जून तक कथा में पंडित मिश्राजी द्वारा पंडित दिनेश गुरुजी का पुष्प माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। साथ ही इस दौरान बाबा महाँकाल के आशीर्वाद स्वरुप कथावाचक मिश्राजी का भी पगड़ी पहना कर व बाबा महाँकाल की तस्वीर व प्रसाद देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर महेंद्र कटियार, यशवंत उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह आदि भक्तगण भी उपस्थित रहे।