गोवा में दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का शुभारंभ




अधिवेशन में देश-विदेश के 225 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत कर रहे !

बीकानेर, 12 जून (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। गोवा के फोंडा में ‘दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ का उद्घाटन रविवार को हुआ। इस अधिवेशन में देश-विदेश के 225 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगले ने कहा कि वर्तमान में देश में कार्यरत हिन्दूविरोधी ‘अलायंस’ के पीछे राजनीतिक स्वार्थ है। यह ‘एजेंडा’ हिन्दू राष्ट्र के सामने सबसे बडी चुनौती है। इस हिन्दू विरोधी ‘अलायंस’ को पराभूत करने के लिए हमें आने वाले काल में वैचारिक और बौद्धिक स्तर पर निरंतर खंडन करना पड़ेगा। उस दृष्टि से यह अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन महत्वपूर्ण है। कालमहिमा के अनुसार वर्ष 2025 में भारत हिन्दू राष्ट्र बनने वाला है।