सीए चंद्रकला आचार्य व सीए झील डागा सदस्य मनोनीत
बीकानेर, 16 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच में आज एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें ब्रांच लेवल पर वूमेंस विंग्स की स्थापना की गई। ब्रांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा ने बताया इस वूमेंस विंग में सीए चंद्रकला आचार्य व सीए झील डागा को सदस्य मनोनीत किया गया है जबकि सीए मोनिका पच्चीसिया, सीए चित्रा बैद, सीए नीलू पेड़ीवाल व सीए मोनिका भंसाली को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। ब्रांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा ने सभी वूमेन विंग के सदस्यों को उनके मनोनीत होने पर बधाई दी। इस अवसर पर ब्रांच उपाध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, ब्रांच सचिव सीए हेतराम पूनिया, ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, ब्रांच सिकासा चेयरमैन जसवंत सिंह बैद व सीए धैर्या शर्मा उपस्थित रहे।