आईआईएफएल सिक्योरिटीज एण्ड इन्वेस्टमेंट कार्यालय का उद्घाटन






निवेशकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करेंगे : जितेंद्र डागा !


BIKANER-आईआईएफएल सिक्योरिटीज एण्ड इन्वेस्टमेंट कार्यालय का उद्घाटन आज जेल रोड़, चुन्नीलाल शर्बत के पास किया गया। उद्घाटन सी.ए. हेतराम जी पूनिया (सचिव), सी.ए. जसवन्त सिंह जी बैद (चेयरमैन) बीकानेर ब्रांच आॅफ सी.आई.आर.सी., आई.सी.ए.आई., सी.ए. श्याम मूंधड़ा, सुरेन्द्र कोचर (पूर्व पार्षद), गिरीराज जोषी, (पूर्व पार्षद), बालकिषन व्यास आदि ने उद्घाटन किया। सी.ए. जसवन्द सिंह जी बैद ने उद्घाटन सम्बोधन देते हुए कहा कि भारतीय इकोनाॅमी अच्छी ग्रोथ कर रही है, आने वाला समय भारत का होगा। जिससे निवेषको को अच्छा लाभ होगा। वहीं हेतराम पूनिया ने सम्बोधन में बताया कि शेयर मार्केट के प्रति लोगो में जागरूकता बढ़ रही है जिसमें इस तरह का आॅफिस बड़े-छोटे निवेषको को मार्केट में एक जगह बैठकर काम करने का अवसर प्रदान करेगा। सी.ए. श्याम मूंधड़ा ने बताया कि इसके साथ म्यूचुअल फंड्स, लोन, बीमा जैसी सेवाएं शहर के आमजन के लिए लाभदायक साबित होगी। संचालक जितेन्द्र डागा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सभी प्रकार के निवेषकों को अच्छी से अच्छी सेवाएं प्रदान करेगें। साथ ही कम्पनी के द्वारा होम लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, इष्योंरेंस सेवाएं भी उचित दर पर उपलब्ध है।