–केके काजोल कप में भाग लेंगी दस टीमें
बेंगलूरु। टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार जेएससीए बेंगलूरु (जरी सिल्क क्रिकेट एसोसिएशन) ने क्रूज में वर्ष 2022-23 के लिए पहली बार (केके काजोल कप के लिए) नीलामी आयोजित की, जिसमें नब्बे प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि नीलामी 150 खिलाड़ियों के लिए थी जिसमें 10 टीमों के खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। कमेटी सदस्य बिपिन बाफना ने बताया कि इस आयोजन के लिए क्रूज चेन्नई से चेन्नई तक नियोजित किया गया था। तीन दिनों तक चले इस प्रतियोगिता के नीलामी कार्यक्रम में सभी ने उत्साह एवं रोमांच से भरपूर आनंद लिया। बाफना ने बताया कि टाइटल स्पॉन्सर केके काजोल साड़ी, परिधान स्पॉन्सर अनमोल रुक्मिणी सिल्क्स, प्राइज स्पॉन्सर नाकोड़ा सिल्क्स क्रिएशन, ऑक्शन स्पॉन्सर मारुति सिल्क्स आदि का सहयोग है। आयोजन के विस्तृत विवरण की जानकारी जेएससीए अध्यक्ष राजेश शाह व सेक्रेटरी राहुल बाफना द्वारा दिया दी गई।