श्रद्धावान होकर ममतामयी पद्मावती मां की करें भक्ति : राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी म.सा.







श्री पार्श्व पद्मावती कृष्णगिरी तीर्थ धाम के वार्षिकोत्सव का आगाज, ध्वजारोहण होगा शनिवार को


नाटिका मंचन, संगीतमय भक्ति, विविध धार्मिक आयोजन की धूम, थॉट योगा पर हुआ लाइव


कृष्णगिरी। श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ के पीठाधीपति, विश्व शांतिदूत, साधना के शिखर पुरूष, राष्ट्रसंत, परम पूज्य गुरुदेवश्रीजी डॉ वसंतविजयजी महाराज साहब ने शुक्रवार को यहां अपने प्रवचन में कहा कि व्यक्ति को श्रद्धावान होकर ममतामयी मां की भक्ति करके कृपा प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जगतजननी राजराजेश्वरी माताश्री पद्मावतीजी की भक्ति की शक्ति से व्यक्ति के जीवन में शांति, प्रगति, मुक्ति एवं सुखपूर्वक मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होगा। वे यहां तमिलनाडु राज्य के विश्व प्रसिद्ध श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम के 20वें वार्षिकोत्सव ध्वजारोहण प्रसंग के विशाल त्रिदिवसीय आयोजन के पहले दिन अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। भारत सहित विश्व के अनेक देशों से बड़ी संख्या में कृष्णगिरी पहुंचे सर्वधर्म समाज के श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पूज्य गुरुदेवश्रीजी ने कहा कि व्यक्ति को इस धरा के प्रत्येक जीव-प्राणी मात्र का भला सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मददगार व्यक्ति की तरक्की के मायने स्वतः सुनिश्चित हो जाते हैं। वर्तमान दौर में प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपने प्रेरणादायक संदेश में राष्ट्रसंत डॉक्टर वसंत विजय जी महाराज साहब ने कहा कि मनुष्य को सत्यनिष्ठ व कर्तव्यनिष्ठ बनना होगा, तभी व्यक्ति का परिवार, हमारा संघ व समाज तथा देश वैश्विक स्तर पर प्रगति की राह में अग्रसर होगा। इससे पूर्व तीन दिनी ध्वजा कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार सुबह पूज्यश्रीजी की पावन निश्रा में प्रातः 10:00 बजे से कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना, पाटला पूजन व नवग्रह पूजन तथा शुक्रवार विशेष श्री पार्श्वपद्मावती के महापूजन से हुआ। विधि कारक रत्नेश गुरु के माध्यम से संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ यह आयोजन हर्षोल्लास से प्रारंभ हुआ। शाम के सत्र में भव्य आरती, भक्ति संध्या व मां पद्मावती के शुक्रवार व्रत कथा के तथा सत्य घटनाओं पर आधारित चमत्कारिक प्रसंगों की नाटिका के मंचन सहित अनेक उल्लासमय धार्मिक आयोजन तीर्थधाम में हर्सोल्लास से हो रहे हैं। डॉ संकेश जैन ने बताया कि शनिवार को 36 जिनालय व देवकुलिकाओं में 18 अभिषेक विधान तथा रविवार को ढोल नगाड़ों की गुंजायमान ध्वनि के साथ ध्वजारोहण होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में श्रमण संघीय उप प्रवर्तक पंकजमुनिजी, दक्षिण सूर्य डॉ वरुणमुनिजी आदि ठाणा, साध्वीश्री पुण्यशीलाजी म.सा. सहित दक्षिण अफ्रीका, लंदन, यूएसए, दुबई व यूके सहित भारत के लगभग हर राज्य से जिले-शहर-गांव से श्रद्धालु गुरुभक्त कृष्णगिरी तीर्थधाम में पहुंचे हैं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूज्य गुरुदेव श्रीजीके अधिकृत वेरीफाइड यूट्यूब चैनल थॉट योगा से लाईव किया गया। आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं में डॉ सागरमल जैन, डॉ सुभाष बेताला, राजू सोनी, डॉ रितेश नाहर, सुनील जैन, सुरेश सोनी, मनेंद्र कुमार, आयुष चौरड़िया, रमेश बोथरा सहित अनेक गुरुभक्त सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।